- जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने
अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और अपने गाँव के तरफ रवाना हो गए उसे मंदसौर के पास एक चेकपोस्ट पर रोका गया:
भोपाल: कोरोनावायरस से जंग के बीच देश भर में लगाए गए 21 दिन लॉकडाउन के दौरान देश के अलग – अलग हिस्सों से अपने गाँव या शहर जा रहे मजदूरों का दर्दनाक खबर जो आपको रुला देंगे आप कहेंगे की या अल्लाह/भगवान हम आधी पेट खाएंगे लेकिन हमारी रोज़ी रोटी किसी भी तरह इन तक पहुंचा दे अयिए जानते है
यह खबर हैं जहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा और घर के लिए रवाना हो गए,। उसे मंदसौर के पास एक चेक पोस्ट पर रोका गया, उसे राजस्थान के बारां जिले में अपने गाँव पहुंचने के लिए 242 किलोमीटर और चलना हैं भंवरलाल के सड़कों पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
उसने बताया कि वह यहां तक एक गाड़ी में बैठ कर आया हैं उसने कहा कि मुझे मेरे गाँव और परिवार तक पहुंचना हैं मुझे पता हैं की पुलिस सीमाओं पर रोक रही है पर मैं क्या करता मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है मेरा परिवार अकेला है और मेरे पास काम नहीं है इसलिए मैं उन्हें पैसे नहीं भेज पा रहा हूं, इसलिए मुझे मेरे पैर का प्लास्टर काटना पड़ा और मुझे 242 किलोमीटर दूर मुझे मेरे गाँव जाना हैं
धन्यवाद
Powered by
SS News
No comments:
Post a Comment